*सिसोदिया ने अपना जन्मदिन ब्लड डोनेट करके ओर मंदबुद्धि दिव्यांग छात्रों को भोजन करवा कर मनाया*
*द वॉयस ऑफ राजस्थान न्यूज़ बनेड़ा -परमेश्वर दमामी*
लेक सिटी सेवा संस्थान उदयपुर के संस्थापक और क्षत्रिय दमामी छात्रावास समिति के महामंत्री समाजसेवी प्रवीण सिसोदिया ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन्मदिवस पर अपना 19 वी बार रक्तदान करके और दिव्यंग सेवा संस्थान पाली द्वारा संचालित मंदबुद्धि निराश्रित आश्रम में मंदबुद्धि बच्चों और दिव्यांग बच्चों को भोजन करवा कर मनाया
सिसोदिया ने बताया कि वह अपने जन्म दिवस पर खुद भी रक्तदान करते हैं और रक्तदान शिविर भी लगाते रहते हैं तथा दूसरों को भी यही संदेश देते हैं कि आप भी जरूरत के समय रक्तदान करें और लोगों की मदद करें*सिसोदिया ने अपना जन्मदिन ब्लड डोनेट करके ओर मंदबुद्धि दिव्यांग छात्रों को भोजन करवा कर मनाया । ब्लड डोनेट के वक्त सुनील सिंह देवड़ा, यदुवेन्द्र सिंह चुंडावत ,सुरेंद्र सिंह ,रमेश सिसोदिया देवेन्द्र सिंह ब्यावट आदि मौजुद रहे