
*सकल हिन्दू समाज मंगलवार को महा आक्रोश रैली निकालकर सौपेगा ज्ञापन*
*मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान में खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 9667171141*
शाहपुरा
सकल हिन्दू समाज शाहपुरा द्वारा संत समाज के नेतृत्व में मंगलवार को महा आक्रोश रैली निकालकर उपखंड अधिकारी को सौंपा जायेगा ज्ञापन हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक हनुमान धाकड़ ने बताया कि बिजयनगर में हिन्दू समाज की बालिकाओं को ब्लेकमेल कर लव जिहाद जैसी घटनाओं को कारित करने वालों के विरोध में संत समाज के सानिध्य में मंगलवार को सकल हिन्दू समाज बालाजी की छतरी से सुबह 9.30 बजे महा आक्रोश रैली के रूप में निकलकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपेगा । भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज सुगंधी ने जानकारी देते हुए बताया की
सकल हिंदू समाज शाहपुरा द्वारा
संतो के नेतृत्व में
संत निर्मल राम जी महाराज, संत राम विश्वास जी
लुलास (ओदी )
संत रामस्वरूप दास जी
सत्यनारायण की बगीची कलिंजरी गेट,
संत श्रवण पुरी जी महाराज मनसा पूर्ण बालाजी तस्वारिया
संत सीताराम जी बाबा
श्री राम मंदिर उदयभान गेट व अन्य कई संतो के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल, किसान संघ, भारतीय जनता पार्टी, हिंदू युवा शक्ति तहनाल गेट, दुर्गा वाहिनी शाहपुरा, भारत विकास परिषद, वरिष्ठ नागरिक मंच, मंगलवार को उपखंड अधिकारी को उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन सोपा जाएगा। सभी व्यापारियों ओर दुकानदारों द्वारा
4 मार्च को प्रातः 11:00 बजे तक
शाहपुरा बाजार भी स्वैच्छिक बंद रखा जायेगा
जैसा कि सभी को सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और टीवी के माध्यम से बिजयनगर की घटना की जानकारी है। किस तरह से हिंदू समाज की मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार एवं ब्लैकमेलिंग की घटनाओं को अंजाम दिया गया। समाज विशेष के लड़कों द्वारा एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत हिंदू समाज की बच्चियों को फंसा कर उनका यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग एवं घर से रुपया, सोना, चांदी चोरी कर लाने के लिए मजबूर किया गया। हिंदू समाज की बच्चियों पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला गया। पुलिस प्रशासन द्वारा तत्परता से इन षड्यंत्रकारियों को पकड़कर लाया गया है। इस तरह की घटनाएं सभी जगह हो रही है। कहीं उजागर हो जाती है और कहीं उजागर नहीं होती है। इसलिए सकल हिन्दू समाज इसका विरोध कर ज्ञापन सोपेगा