यात्रा ट्रेन की चपेट में आने से ऊंटों के कटने से हुई मौत।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र के रुपाहेली रेलवे स्टेशन के पास ऊंटों का झुंड रेलवे लाइन पार करते समय यात्री गाड़ी के चपेट मे आने से दो ऊंट कट गए। सोमवार सुबह करीब 10 : 30 बजे ऋषिकेश से उदयपुर सिटी जा रही यात्री ट्रैन से रूपाहेली स्टेंशन के समीप दो ऊँठ चपेट में आकर कट गए । रूपाहेली स्टेंशन के निकट उठों का काफिला ट्रेक क्रॉस कर रहा था इसी दरम्यान ट्रैन आ गई । लोको पायलट ने हॉर्न भी बजाए लेकिन ट्रैन के रुकते रुकते भी 2 ऊँठ चपेट में आकर कट गए। घटना के बाद करीब 10 मिनट तक ट्रेन रुकी रही।
यात्रा ट्रेन की चपेट में आने से ऊंटों के कटने से हुई मौत।

Leave a comment
Leave a comment