*गाडरमाला आर्युवेदिक औषधालय का उपनिदेशक ने किया निरीक्षण*
गुरलाँ / सत्यनारायण सेन गाडरमाला में उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा द्वारा आयुर्वेदिक औषधालय गाडरमाला का निरीक्षण किया।
जिसमें ग्रामीणों ने उप निदेशक डाक्टर महाराज सिंह का साफा बांध स्वागत किया ।
ग्रामीणों को आयुर्वेद औषधालय में दिए जाने वाली सुविधा के बारे में बताया। एवं समस्त कार्य की जांच की गई। जिसमें औषधालय चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धीर सिंह मीणा और कंपाउंड गोपाल लाल दरोगा उपस्थित रहे। ग्रामीणों को औषधि पौधे के वारे में जानकारी दी। जिसमें निम्नलिखित ग्रामीण उपस्थित रहे शांतिलाल, सांवरमल, मुकेश, धीर सिंह मीणा, गोपाल लाल आदि।