जिला नहीं बनने तक जारी रहेगा आंदोलन, मोबाइल एसोसिएशन ने दिया धरना
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा (भीलवाड़ा) जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में चल रहे आंदोलन के तहत मंगलवार को 69 वे दिन शहर के सभी मोबाईल व्यवसायियों ने दिया धरना। मोबाईल व्यवसायी शांतिलाल मामोडिया ने संघर्ष समिति और अधिवक्ता संघ को ऐतिहासिक आंदोलन की बधाई दी और हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। मोबाईल व्यवसायी अभिषेक पारीक ने कहा कि स्थानीय विधायक बार बार यही बात कहते है कि पूर्ववर्ती सरकार ने आनन फ़ानन में जिले बना दिए लेकिन मेरा ये मानना है कि हमने आनन फ़ानन में विधायक बना दिया और इन विधायकों ने आनन फ़ानन में पर्ची से मुख्यमंत्री बना दिया जिनको जनहित के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है। संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ने बताया कि जिस व्यक्ति को जनता ने हजारों वोटो से जिताया तो उनकी जवाबदारी बनती है कि वह धरने पर आकर जनता को आश्वस्त करें और सरकार को मापदंड के अनुसार जिला बनाकर न्याय संगत कार्यवाही करनी चाहिए लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसी को जनता से सरोकार नहीं है। अविनाश शर्मा ने कहा कि संघर्ष समिति के तहत फूलडोल महोत्सव के दौरान हस्ताक्षर अभियान के तहत वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी की जा रही है जिसमे सभी का परिजनों सहित सहयोग अपेक्षित है। अधिवक्ता नमन ओझा ने कहा कि शाहपुरा जिले को लेकर चल रहे आंदोलन में प्रत्येक समाज व संगठन अपना योगदान दे रहा है इसी का परिणाम है कि आज 69 दिन से निरंतर जिले की मांग को लेकर धरना जारी है। धरने पर अधिवक्ता चावण्ड सिंह ने संचालन किया। इस दौरान मोबाइल व्यवसायी हरीश वासवानी, रतन कुमावत, महावीर कुमावत, शुभम् लड्ढा, दिनेश कुमावत, मोहन कुमावत, रामरतन टेलर, धनराज वैष्णव, कैलाश साहू, किशन प्रजापत, पिंकू तम्बोली, पुखराज जाट, राधेश्याम कुमावत, सलीम कायमखानी, ओम नैनवा, अर्पित हेड़ा, द्वारका कुमावत, दलीचंद गुर्जर, बबलू गुर्जर, किशोर सिन्धी, प्रहलाद कुमावत, अंकित तेली, ब्रजमोहन धाकड़ उपस्थित थे। इस दौरान संघर्ष समिति के त्रिलोक चंद नौलखा, रामप्रसाद जाट, अनिल शर्मा, दिनेश चंद्र व्यास, सत्यनारायण पाठक, अधिवक्ता आशीष पालीवाल, पन्नालाल खारोल, अंकित शर्मा, अरविंद सिंह राणावत, योगेंद्र सिंह भाटी, कुलदीप सिंह यादव, प्रियेश सिंह यदुवंशी आदि मौजूद थे।