
सागर स्टूडियो शाहपुरा
*शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 89 वे दिन भी अनवरत जारी*
*जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन धरने पर पूज्य सिंधी पंचायत शाहपुरा के सदस्य बैठे*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर पूज्य सिंधी पंचायत शाहपुरा के सदस्य शांतिपूर्ण तरीके से वाहन रैली निकालते हुए नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग का राज्यपाल के नाम संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा को ज्ञापन दिया । पूज्य सिंधी पंचायत शाहपुरा के अध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा पार्षद मोहनलाल लखपतनानी उपाध्यक्ष गंगा राम असवानी सचिव ओमप्रकाश थारवानी चुन्नी राम असवानी मूलचंद पेशवानी राजकुमार वासवानी रमेश पेसवानी सुरेश वासवानी ओम जी ठारवानी लीलाराम थारवानी शंकर थारवानी अशोक थारवानी सुरेश असवानी पिंटू पेसवानी ईश्वर समदानी नरेश तोलानी प्रदीप असवानी सहित महिला सदस्यों में रेखा जिया भारती रिया समतानी कोमल असवानी कशिश थवानी कंचन समतानी ज्योति समतानी कविता बजाज नम्रता लखपतनानी रिया चंचलानी कंचन नीतू समतानी तानिया बजाज कई सदस्य क्रमिक अनशन धरने बैठे जिनका जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा महासचिव कमलेश मुंडेतिया सदस्य रामेश्वर लाल सोलंकी हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा सत्यनारायण पाठक उदय लाल बेरवा सूर्य प्रकाश ओझा राजेंद्र बोहरा धनराज जीनगर छोटू रंगरेज मदन सर्वा अजय मेहता अभय गुर्जर रामस्वरूप खटीक सुगन लाल बोहरा अभिभाषक संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत ने माला पहना कर स्वागत किया। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव व संस्था सहसचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि जोधपुर उच्च न्यायालय में शाहपुर जिले को समाप्त करने के विरोध में लगी जनहित याचिका की सुनवाई 27 मार्च को थी जिस पर सरकार को न्यायालय में जवाब पेश करना था लेकिन सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने जवाब उपलब्ध नहीं होने पर न्यायालय से अवसर मांगा जिस पर न्यायालय ने आगामी तारीख पेशी 2 में को दी है जिस पर सरकार की ओर से जवाब पेश होगा ।आंदोलन निरंतर अनवरत जारी रहेगा तथा 31 मार्च को गन्ना चरखी जूस एसोसिएशन के सदस्य क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।