नवनियुक्त एडीपीपी चौहान का रावणा राजपूत समाज ने किया स्वागत।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान सरकार द्वारा अपर जिला एवम सेशन न्यायालय गुलाबपूरा में सरकार की ओर से न्यायालयों में पैरवी करने हेतु अपर लोक अभियोजक एवम राजकीय अभिभाषक एडीपीपी के पद पर एडवोकेट सुश्री रेखा चौहान को नियुक्त करने पर रावणा राजपूत समाज के पदाधिकारी एडीपीपी कार्यालय पहुंचकर माल्यार्पण कर साफा पहनाकर,मुँह मीठा कराकर स्वागत किया गया तथा प्रथम विश्व युद्ध में भारतीय सेना का नेतृत्व करने वाले सेना के सर्वोच्च पुरुस्कार से सम्मानित रावणा राजपूत समाज के अंतरराष्ट्रीय आईकॉन,अमर शहीद हाइफा हीरो मेजर दलपतसिंह शेखावत देवली का मोमेंटो भी भेंट किया
एडीपीपी एडवोकेट सुश्री चौहान ने विधिमंत्री जोगाराम पटेल एवं विधायक जब्बरसिंह सांखला का आभार जताया।
रावणा राजपूत समाज बंधुओं द्वारा स्वागत करने पर एडीपीपी एडवोकेट चौहान ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर भाजपा ओबीसी जिलामंत्री महेंद्रसिंह चुंडावत,विजयसिंह पंवार,राजवीर सिंह भोजरास, कल्याणसिंह सांखला,चंदनसिंह राणावत,सत्यनारायण सिंह दहिया,नरपतसिंह भाटी,छोटूसिंह सौलंकी सहित रावणा राजपूत समाज बन्धु मौजूद थे।
नवनियुक्त एडीपीपी चौहान का रावणा राजपूत समाज ने किया स्वागत।

Leave a comment
Leave a comment