रुपाहेली ग्राम में विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम रुपाहेली में बुधवार को श्री चारभुजा नाथ मंदिर के नवनिर्माण के 25 वां रजत पाटोउत्सव का आयोजन जागेटिया परिवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के तहत माहेश्वरी पंचायत भवन में सुबह हवन व श्री चारभुजा नाथ जी का दुग्धाभिषेक किया गया व शुभ मुहूर्त में ध्वजा चढ़ाई गई तथा ठाकुर जी के छप्पनभोग लगाया गया व महाआरती की गई, सभी को महाप्रसाद दिया गया। जागेटिया परिवार द्वारा अपने स्व पिता श्री सेठ रामदयाल जी जागेटिया व माताश्री नगीन बाई की स्मृति में रूपाहेली में माहेश्वरी पंचायत भवन मे नव निर्माण बरामदा का लोकापर्ण भी किया गया । उक्त कार्यक्रम में अमेरिका में रूपाहेली मूल के लाल चंद जागेटिया, शंकर लाल जागेटिया, हरीश चन्द्र जागेटिया, राधेश्याम जागेटिया , छितर मल जागेटिया, सुमित जागेटिया, के जी सोनी सहित कई ग्रामीण भक्त मौजूद थे।
रुपाहेली ग्राम में विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Leave a comment
Leave a comment