*पहलगाम बलिदानियों को आजादनगर में श्रद्धांजलि अर्पित की*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा:– पहलगाम से नई पहल होगी, मोदीजी इतिहास रचेंगे यह विश्वास आज भारत के लोगो को ही नही पूरी दुनियां को हे, असुर शक्तियों के असुरों ने धर्म पूछ कर हत्या की इससे पूरा विश्व शोकमग्न है, असुरों को भारत की सेना सही दंड देगी हमको भारत में घुसे असुरों से सावधान रहना हे, यह उद्बोधन आजादनगर क्षेत्र वासियों द्वारा कुम्भा सर्किल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विश्व हिंदू परिषद् के बद्री लाल सोमानी ने व्यक्त किए!
पहलगाम श्रद्धांजलि कार्यक्रम की जानकारी नरेंद्र मिश्रा ने देते हुए बताया की इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद् के पूर्व प्रांत मंत्री सुरेश गोयल ने भी संपूर्ण सनातन समाज के लोगों से आग्रह किया की जितने भी घुसपैठिए भीलवाड़ा में घुसे हे उनका बहिष्कार करे उनसे सावधानी भी बरते, इस अवसर पर सरदार सम्मुख सिंह ने कहा की गुरु गोविन्द सिंह जी कहा की अपना हाथ तेल में डुबोकर फिर उसको तिल की बोरी में डाल दो जितने तिल हाथ के चिपक जाएं उतनी यह इस्लामिक कसम खाकर विश्वास दिलाए तो भी इन पर विश्वास मत करना, इतने जहरीले ओर विश्वासघाती है! संघ के ही योगेश आचार्य, गोपाल टेलर, विश्व हिंदू परिषद् के सह महानगर मंत्री सुशील सुवालका, भाजपा के मंडल अध्यक्ष पार्षद अनिल सिंह जादौन, सत्यनारण जाट, पूर्व पार्षद गोविंद राठी, अशोक टहलानी, किशन लाल व्यास, हिमांशु शर्मा, सेवानिवृत प्रधानाचार्य देवीलाल मारू, दुर्गा शक्ति अखाड़ा की कविता छिपा ने भी अपने वाणी से श्रद्धांजलि अर्पित की सभी ने पुष्पांजलि से पूर्व अमर बलिदानियों को दीपक जलाकर, मौन रख कर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी, पाकिस्तान ओर आतंकवाद के प्रति अपना आक्रोश जताया!