पहलगाम आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा करते हुए भीलवाड़ा फर्नीचर व्यापार संघ ने अर्पित की पुष्पांजलि
भीलवाड़ा ( केके भण्डारी ) पहलगाम आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा करते हुए भीलवाड़ा फर्नीचर व्यापार संघ ने पुष्पांजलि अर्पित की ।
पहलगाम में निर्दोष भारतीय पर्यटकों की आंतकवादियों द्वारा बेरहमी से हत्या किये जाने के विरोध में भीलवाड़ा फर्नीचर व्यापार संघ ने कड़ी निंदा की है।
संघ के अध्यक्ष प्रदीप सांखला ने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या के आरोपियों तथा षड्यंत्रकारी तत्वों की तह तक जाकर भारत सरकार कठोर सजा देगी । संघ के महामंत्री नवरतन अजमेरा ने कहा कि आतंकवादियों ने भारत की आत्मा को कुचलने का प्रयास किया है । संगठन के पूर्व अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गिरधारी डागा, राहुल दरगड़, प्रशांत सुथार, महावीर जांगिड़, सतीश लड्ढा, बालकिशन जांगिड़, देव जीनगर, अनुज नाहर आदि सदस्यों ने पहलगाम में असमय काल का ग्रास बने निर्दोष पर्यटकों को पुष्पाजंली अर्पित की ।