बालिका विधालय के समाज सेवा शिविर मे विधिक सहायता शिविर आयोजित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार पी एम श्री रा बा उ मा वि गुलाबपुरा में संचालित समाज सेवा शिविर में विधिक सेवाओं की जानकारी हेतु शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी प्राध्यापिका मैना कुमारी चारण ने बताया कि पी एल वी किशोर राजपाल ने महिला उत्पीड़न, पारिवारिक हिंसा और लोक अदालत के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की ।शिविरार्थी कक्षा 12 की छात्राओं को महिला उत्पीड़न और लोक अदालत संबंधी कर पत्रक वितरित किए गए ।
इस दौरान विद्यालय परिवार से सुलोचना टेलर, ज्योति सेन,प्रीति छीपा आदि उपस्थित रहे।
बालिका विधालय के समाज सेवा शिविर मे विधिक सहायता शिविर आयोजित।

Leave a comment
Leave a comment