*एडवोकेट आजाद शर्मा के नेतृत्व में ओवर ब्रिज के लिये चला पोस्टकार्ड जन जागरण व जन सम्पर्क अभियान*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
* द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 31 दिसम्बर 2022 भीलवाडा मे आम जनता परेशान रेलवे फाटक बन्द होने यातायात बाधित शहर की बसावट पटरी के पूर्व ओर पश्चिम में है, लेकिन इन दोनों भागों की सीधी कनेक्टिविटी नहीं है। इन्हें जोड़ने वाले अण्डरपास के हालात किसी से छिपे नहीें है। इन अण्डरपास के आसपास जाम लगता हैं। न तो इन अण्डरपास से एम्बुलेंस जा सकती है ओर न ही फायर ब्रिगेड। जबकि दोनों की जरूरत आपातकालीन स्थिति में होती है, लेकिन ओवरब्रिज के अभावमें पूरे बाजार से निकलती हुई मेन रोड पर आती हैै। मुख्य बाजार को पार करने में समय भी ज्यादा लगता है, जबकि आपातकालीन समय में एक-एक मिनट कीमती होता हैं। भीलवाड़ा शहर को रेल्वे दो भागों में बांटती है शहर के दोनों और आबादी बसी हुई है जिस कारण एक तरफ से दूसरी तरफ आने जाने के लिए एक ही ओवरब्रीज जो कि अजमेर चैराह पर बना है वह भी काफी वर्षो पुराना एवं झर्झर अवस्था में है रेल्वे फाटक तथा पास ही अण्डरब्रीज बना रखा है जो कि रेल्वे क्रासिंग के समय फाटक बन्द होने के कारण यातायात की आवाजावी बाधित हो जाती है जिससे भारी ट्राॅफिक जाम हो जाता है जिससे वायु प्रदूषण व ध्वनि प्रदूषण फैलता है जिससे मानव जीवन पर काफी दुष्प्रभाव पड़ता है जो आम जनता की परेशानी का कारण बना हुआ है उक्त समस्या काफीं वर्षो से होकर लम्बे समय से आम जनता को परेशानी हो रही है। भीलवाड़ा की जनता का हक ओवरब्रिज रामधाम ओवरब्रिज जल्द बन भीलवाड़ा शहर को दूसरे ब्रिज की महती आवश्यकता की होने के कारण शहर में एक ओर ओवरब्रिज बने ओर अजमेर ओवरब्रिज बने फोरलेन इसको लेकर एडवोकेट आजाद शर्मा के नेतृत्व में भीलवाड़ा में बने एक ओर ओवर ब्रिज इसको लेकर अजमेर चौराहे गायत्री आश्रम पर जन जागरण व जन सम्पर्क किया गया जिसे सभी आम ज़न नागरिक, महिलाओं व युवाओं का मिला भारी समर्थन सभी ने लिखे पोस्टकार्ड सभी आम जनता ने ओवर ब्रिज के ज़न आन्दोलन में सहभागिता निभाने का किया वादा रेलवे फाटक पर भारी ट्रैफिक जाम की पीड़ा को जनता की आवाज बनकर उठाने पर एडवोकेट आजाद शर्मा की भूरि भूरि प्रशंसा की साथ ही ओवर ब्रिज के ज़न आन्दोलन में साथ देने का वादा किया ओवर ब्रिज को लेकर आम जनता मे जागृति आ रही है। ज़न जागरण अभियान में कमलेश माली,ओम प्रकाश,राहुल गुजर, बबलू सैन , लकी गुजर, मोहित,मुकेश डांगी,रोशन ,अरविन्द,भगवान दास आदि क्षेत्रवासि उपस्थिति थे !