*जब्बार साहब का 31वा उर्स पर निकला चद्दर का जलसा*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के पेज के पीछे नसिया रोड पर हजरत सैय्यद अब्दुल जब्बार साहब बेकल गयावी ख्वाजा केसिपाही का 31 वा उर्स मनाया गया जानकारी के अनुसार ख्वाजा हसन उस्ता ने बताया कि मुस्लिम हिजरी सन 1444जमादिल माह की आठ एंव नौ चांद की तारीख को सैयद अब्दुल जब्बार साहब का उर्स दरगाह पर शान शौकत के साथ मनाया गया ग्रीन मदीना मस्जिद से जोहर की नमाज के पश्चात चादर का जलसा सदर बाजार त्रिमूर्ति चौराहा बस स्टैंड होते हुए पेज के पीछे नसिया रोड पर स्थित दरगाह में गाजे-बाजे के साथ चादर का जलसा निकाला गया शाम को नमाज के पश्चात शाम को कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इन कुरान पढ़ने के पश्चात विधिवत कुल की रस्म अदा की जाएगी एवं जायरीन अपने स्थान को जाएंगे