पानगडिया की 16वीं पूण्यतिथि मनाई
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 01 जनवरी। सुवाणा कस्बे स्थित श्री बालूलाल पानगडिया राजकीय पंचायत समिति पुस्तकालय में रविवार को प्रख्यात अर्थशास्त्री एवं निती आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डाॅ अरविन्द पानगडिया एवं प्रख्यात न्यूरो फिजिशियन स्वं. अशोक पानगडिया के पिता स्वं. श्री बालूलाल पानगडिया की 16वीं पूण्यतिथि मनाई। इस दौरान डाॅ. पानगडिया के परिवार द्वारा गावों मंे कराये गये विकास कार्यो की जानकारी दी गई। इस अवसर पर राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक भैरू लाल जाट,गौशाला व्यवस्थापक प्रकाश चपलोत जैन,पूर्व सरपंच जीवराज जाट,अंबालाल जाजून्दा,नरेन्द्र सिंह राणावत,गोपाल जाट,भारत भूषण सोनी,कन्हैयालाल तेली,लालचंद सेन,पंचायत समिति सदस्य नेहपाल सिंह राणावत,नूतन जांगिड,अभिमन्यू चैधरी,मिनाक्षी जाट,विकास जाट,सोनिया जाट सहित कई उपस्थित थें। ग्रामीणो ने सुवाणा कस्बे स्थित राजकीय कृषि महाविद्यालय का नाम बालूलाल पानगडिया कृषि महाविद्यालय करने की मांग की,साथ ही राज्य सरकार को इस संबंध में ज्ञापन भी भेजने की बात कही। संचालन देवीलाल चौधरी ने किया।