बसंत विहार गांधी नगर माहेश्वरी क्षेत्रीय सभा द्वारा मकर सक्रांति महापर्व व खेलकूद प्रतियोगिताआयोजित की
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 8 जनवरी
बसंत विहार गांधीनगर माहेश्वरी क्षेत्रिय सभा द्वारा मकर सक्रांति महोत्सव विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं और स्नेह मिलन का आयोजन किया गया
मंत्री परीक्षित नामधर ने बताया की महेश छात्रावास मे आज बसंत विहार गांधीनगर क्षेत्रीय सभा द्वारा मकर सक्रांति महोत्सव में जिसमें खेलकूद एवं गीत संगीत टैलेंट शो आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय सभा के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया श्रेष्ठ रहे खिलाड़ियों को क्षेत्रीय सभा के सदस्यों ने पारितोषिक दे सम्मानित किया गया
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्र के अध्यक्ष महेश जाजू ,शंकर लाल काबरा, शांतिलाल अजमेरा, राजेंद्र बिड़ला, अरविंद राठी , विनय माहेश्वरी, कुंज विहारी चांडक दिनेश सोमानी देवेंद्र माहेश्वरी सौरभ माहेश्वरी निलेश सोडाणी हरीश काकानी मनीष अजमेरा महेश समिति अध्यक्ष ओम नाराणीवाल व महिला मंडल अध्यक्ष शोभा राठी ,सचिव सुनीता लड्ढा, स्नेहलता मेलाना संगठन संगठन मंत्री ज्योति माहेश्वरी कोषाध्यक्ष रेखा लड्ढा एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य ,क्षेत्रिय सभा के सदस्य ,नगर सभा के उपाध्यक्ष महावीर समदानी, केदार गगरानी राजेंद्र पोरवाल, प्रमोद डाड सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्ष, मंत्री उपस्थित थे अंत में अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया