सरेरी में स्थित सुदिवा स्पिनर्स में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) सरेरी हाईवे स्थित सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड में पेसिफिक हॉस्पिटल बेदला, उदयपुर की मेडिकल टीम के द्वारा कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें फिजीशियन ,टीबी चेस्ट की जांच , ईएनटी , आंखों की जांच, दांतों की जांच और डाईटिशियन आदि की डॉ. द्वारा जांच की गई। शिविर में बीपी टेस्ट, ब्लड शुगर टेस्ट, ईसीजी टेस्ट और स्पायरोमेट्री आदि के टेस्ट भी किए गए । अगर किसी के आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत रहती है तो बाद में पेसिफिक हॉस्पिटल में उनका मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा।
शिविर में लगभग 300 कार्मिकों तथा उनकी उनके परिवार के सदस्यों ने जांच करवाई। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान में विधवत ईश वंदना वन्दना करने के पश्चात सभी डॉक्टर्स टीम का पुष्पगुच्छ द्वारा हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया गया। संस्थान के चेयरमैन जे. सी. लड्ढा द्वारा सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन प्रबन्धक (एच आर) पुष्पेन्द्र जैन ने किया।