निशुल्क नेत्र जांच शिविर मे 96 नेत्र रोगियों ने लिया परामर्श
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
आर के आर सी महेश बचत समिति का आयोजन
भीलवाड़ा 8 जनवरी
आर के आर सी महेश बचत समिति भीलवाड़ा एवं रामस्नेही चिकित्सालय के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ राधेश्याम सोमानी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ,दिलीप लाहोटी एवं राजेंद्र पोरवाल द्वारा किया गया समिति के अध्यक्ष कैलाश दरगड ने बताया कि वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ सुरेश भदादा द्वारा 96 रोगियों के नेत्रों की जांच की जा कर रोगियों को चिकित्सक के परामर्श पर आवश्यकतानुसार दवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई गई । समिति के सचिव दिनेश कुमार काबरा ने बताया कि इस अवसर पर अरुण असावा, सुनील मूंदड़ा, सत्यनारायण तोषनीवाल, आशीष चेचानी, प्रवीण ईणानी,सुरेश माहेश्वरी, बालमुकुंद जाजू का विशेष सहयोग रहा
राधेश्याम चेचानी,चांदमल सोमानी, बद्री लड्डा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।