सोमवार को हुकमपुरा, बालापुरा व तस्वारिया ग्राम पंचायत में जन आक्रोश पत्र व मिस कॉल किए गए।
राजेश शर्मा धनोप।
भारतीय जनता पार्टी फुलिया कला मंडल द्वारा 9 जनवरी को प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत व जिले के लोकप्रिय भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली के निर्देशानुसार मंडल अध्यक्ष उदयलाल सीरोठा के नेतृत्व में जन आक्रोश पत्र व मिस कॉल 8140 200 200 पर फोन से कॉल कराए गए तथा साथ ही कमल पटीका भी लगाई गई जिसमें सोमवार को हुकमपुरा पंचायत के रलायता गांव में पत्र वितरण किए गए व फोन से मिस कॉल किए गए जहां ऐसी मोर्चा के महामंत्री बनवारी लाल बेरवा, कालू लाल सेन, शिवराज चौधरी मौजूद रहे। तस्वारिया पंचायत में किसान मोर्चा महामंत्री रतन वैष्णव द्वारा वहां के कार्यकर्ताओं द्वारा जन आरोप पत्र व मिस कॉल कराए गए। इसी के तहत बालापुरा पंचायत में जन आक्रोश आरोप पत्र वितरण किए गए व मिस कॉल कराए गए मंडल उपाध्यक्ष राकेश गुर्जर, पूर्व सीआर हेमराज गुर्जर, मोतीपुरा में सांवर लाल खारोल के घर पर कमल पट्टीका लगाई। राज्य सरकार के खिलाफ जनाक्रोश पत्र वितरण किए गए व फोन से मिस कॉल कराए गए जिसमें वहां के कार्यकर्ता सरपंच घीसु लाल खटीक, मंडल कोषाध्यक्ष गजराज खारोल, बद्री लाल गुर्जर, परमेश्वर गुर्जर,य सुनिल गुर्जर, गोपाल रेगर, बैनाथ रेगर, सांवर लाल रेगर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।