सीमा कोगटा जिलाध्यक्ष प्रीति लोहिया सचिव तीन वर्ष के लिए दूसरी बात निर्विरोध निर्वाचित
जिला माहेश्वरी महिला संगठन के चुनाव मांडलगढ़ हुए
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 10 जनवरी
भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी महिला संगठन की चुनाव
चयन प्रक्रिया का आयोजन तहसील मांडलगढ़ में महेश वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पश्चिमांचल उपाध्यक्ष ममता मोदानी और प्रदेश सचिव अनिला अजमेरा के सानिध्य में चुनाव अधिकारी संध्या आगीवाल और चुनाव पर्यवेक्षक मनोरमा काल्या की उपस्थिति में निष्पक्ष व निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया के तहत सर्वसम्मति से सीमा कोगटा को जिलाअध्यक्ष पद पर व प्रीति लोहिया को जिला सचिव पद पर चयन किया गया l यह उनका 3 वर्ष के लिए दूसरा कार्यकाल होगा
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर ममता मोदानी व अनिला अजमेरा द्वारा यह बात कही कि उन्होंने इस तरह का पहला चुनाव (चयन) देखा है जो कि एक उत्सव के रूप में मनाया गया l निर्विरोध निर्वाचन से माहेश्वरी महिला संगठन मजबूत होकर उभरेगा कार्यक्रम में सभी तहसीलों से पदाधिकारी पधारे। साथ ही सदन में सभी बहनों की गरिमामय उपस्थिति रही मांडलगढ़ की अध्यक्ष आशा लड्ढा द्वारा सभी का *स्वागत एवं आभार* किया गया एवं संचालन कृष्णा काबरा द्वारा किया गयाl इस अवसर पर सुनीता मनियार, सुभद्रा हेडा, स्नेहा अजमेरा, पुष्पा तोषनिवाल, आशा पटवारी, गीता लाठी, वंदना बालदी, शारदा महेश्वरी, भारती बाहेती, राधा न्याती, निशा काकानि, इंद्रा झंवर, कृष्णा काबरा, कांता सोमानी, अर्चना बिरला, सुधा भंडारी, आशा लड्ढा, कविता मुंदड़ा, ऋतु सोनी, चंदा जागेतिया, उर्मिला डाड, करुणा लड्ढा, गीता मालू , ममता नुवाल, विनीता अजमेरा, शालू झंवर, चंदा काबरा, मधु मुंदड़ा, मंजू पटवारी, सुनीता बल्दवा, जतन हिंगड, आशा महेश्वरी, राखी राठी, चेतना जागेटिया ,रेनू कोगटा सरिता झवर आदि सभी तहसीलों की माहेश्वरी बहने उपस्थित रही जिले भर के माहेश्वरी महिला संगठन की ओर से बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की गई