राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा हुरडा ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)हुरडा पंचायत समिति के सभी ग्राम विकास अधिकारी ने काछौला की घटना को लेकर उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा व पुलिस उप अधीक्षक लोकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा! ज्ञापन में बताया कि विगत दिनों काछोला में पद स्थापित ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र मिश्रा के साथ की गई थी व सरपंच प्रह्लाद नट की शह पर अवैध अतिक्रमण निर्माण सहित सीसी सड़क नियम विरुद्ध सरपंच द्वारा कराया जा रहा था! जिसे रोकने हेतु मौके पर गया !आरोपियों ने हम सलाह होकर मारपीट गाली-गलौज एवं जान से मारने की खुली धमकी दी है! अतिकर्मियों के नोटिस को भी मौके पर फाड़ दिया व राजकार्य में बाधा उत्पन्न की है! संघ के सदस्यों ने हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी कर कानूनी कार्रवाई नहीं होने पर ग्राम विकास अधिकारी संघ द्वारा कार्य बहिष्कार के बारे में ज्ञापन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की! इस दौरान जिला प्रतिनिधि मुकेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रामधन जाट, मंत्री मूलचंद, राजेंद्र दशोरा, हेमराज गुर्जर, मनोज , प्रभु लाल सहित ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे!