युवा सप्ताह का हुआ शुभारंभ, प्रतियोगिता में खुशी प्रथम व स्नेहा द्वितीय।
गंगापुर (दिनेश लक्षकार)
आलोक विद्या मंदिर में विवेकानंद जयंती अवसर पर गुरुवार को युवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। संस्था प्रधान रेखा लक्षकार ने बताया कि विवेकानंद जयंती पर आयोजित युवा सप्ताह के तहत “विवेकानंद जीवन दर्शन” विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम खुशी सालवी, द्वितीय स्नेहा माली, तृतीय स्थान पर अंजली तेली रही । शुक्रवार को देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । इस अवसर पर रमेश शर्मा, नेहा लक्षकार ,निर्मला शर्मा ,सचिन अग्रवाल ,विदुषी लक्षकार ,योगिता मीणा व गंगा शर्मा आदि मौजूद रहे।