रीजनल प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमनानी व सचिव शर्मा का जन्मदिन मनाया गया!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय रीजनल प्रेस क्लब अध्यक्ष व बिजयनगर- गुलाबपुरा न्यूज़ के सम्पादक वरिष्ठ पत्रकार टीकम हेमनानी ने अपना जन्मदिन की शुरुआत धार्मिक कार्यो के साथ की! जन्मदिन पर विभिन्न संगठनों व संस्थाओं के अध्यक्ष, पदाधिकारियों द्वारा बधाई शुभकामनाएँ दी व दीर्घायु की कामना की गई! रीजनल प्रेस क्लब संरक्षक एडवोकेट प्रदीप रांका, सचिव परमेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष रामकिशन वैष्णव, योगेश त्रिवेदी, शिवप्रसाद काष्ट, अविनाश पाराशर, सहायक लोक अभियोजक कमल जीनगर, ललीत धनोपीया इत्यादि पत्रकारों ने प्रेस क्लब अध्यक्ष टीकम हेमनानी व सचिव परमेश्वर शर्मा का जन्मदिन पर केक काटकर शुभकामनाएँ दी!