श्री गोपाल गौशाला में जेएसजी सदस्यों द्वारा नवनिर्मित गौ जल खोली का लोकार्पण किया गया!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मकर संक्रान्ति पर्व के पावन अवसर पर जैन सोशल ग्रुप विजयनगर सदस्यों ने श्री गोपाल गौशाला गुलाबपुरा में जेएसजी के तत्वावधान में स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी चौधरी पत्नि शौभाग सिंह चौधरी की पुण्य स्मृति में निर्मित गौ जल खेली का लोकार्पण विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया l उसके पश्चात गोपाल गौशाला गुलाबपुरा में भी JSG ग्रुप के सदस्यों द्वारा गायों को हरा चारा, रोटी और गुड़ खिलाया गया। इस अवसर पर श्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह संचेती,मंत्री धर्मीचन्द कावड़िया व शांतिलाल डांगी द्वारा ने सभी जेसीजी सदस्यों, अतिथियों एवं समाजसेवी मनोहर लाल बोहरा, सज्जन पोखरणा का शॉल माला पहनाकर सम्मान किया ।इसी क्रम में जेसीजी सदस्य अजय पोखरणा की प्रेरणा से जैन सोशल ग्रुप के तत्वावधान में श्री देवेंद्र कुमार-सम्पत देवी, राकेश कुमार-कमला देवी दुग्गड परिवार आसींद हाल मुकाम मुम्बई द्वारा ज़रूरतमंद व्यक्तियों के लिए सर्दी से बचने के लिए 10 गर्म कंबलों का वितरण किया गया।इस दौरान जेएसजी संस्थापक अध्यक्ष तेजमल बुरड़, अध्यक्ष अनिल जैन, सचिव राकेश कावड़िया, सुरेन्द्र नाहर, महावीर कोठारी ( वन्दना), नरेंद्र बड़ोला,पुखराज डांगी, विकास चोरडिया,महावीर पामेचा,चैनसिंह चपलोत,हंसराज पोखरना, सम्पत काठेड़, अजय पोखरणा, प्रदीप चौधरी, प्रदीप सुराणा, महावीर चोरडिया,अनिल कुमठ, अनिल सिसोदिया, जयंत भूतडा, जितेंद्र आंचलिया, विनोद त्रिपाठी, नवल सिंह चपलोत, प्रदीप रांका संस्था के भंवरसिह मेहता, निर्मल रांका, अमरदीप सिंह राठौड, शम्भुलाल लोढा, राजकुमार शास्त्री, व्यवस्थापक वासुदेव शर्मा सहित सदस्य मौजूद थे।