*वैष्णव समाज शाहपुरा ने मनाई रामानंदाचार्य जयंती*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
वैष्णव समाज शाहपुरा मे समाज अध्यक्ष योगेन्द्र वैष्णव के नेतृत्व में रामानंदाचार्य जयंती मनाई गई इस उपलक्ष्य पर रामानंदाचार्य जी की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुर्व अध्यक्ष रमेश वैष्णव व भैरू दास वैष्णव ने नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी का स्वागत मे साफा बंधाकर सम्मान कर आभार व्यक्त किया गया एवं पार्षद मोहन गुजर, स्वराज सिंह अशोक छीपा का साफा बंधाकर सम्मान किया समाज के वरिष्ठ समाज सेवक रघुनाथ प्रसाद वैष्णव द्वारा रामानंदाचार्य जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता भगवान दास, भरत कुमार, ओम प्रकाश, दुर्गेश, सतीश, रामप्रसाद, भगवान स्वरुप, पवन, सत्यव्रत, बसंत कुमार, सोहन दास, आदि कई समाजन उपस्थित थे