मकर सक्रांति पर्व के उपलक्ष पर बच्चों को गर्म कपड़े, मिठाई ,पतंग वितरित किए गए!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
श्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा भीलवाड़ा के तत्वावधान में मकर संक्रांति के अवसर पर जरुरतमंद बच्चों को कपड़े, मिठाई व पतंग वितरित किये गए! भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष माया सिंह राठौड़ ने बताया कि मकर सक्रांति के उपलक्ष में गरीब बच्चों को गर्म कपड़े तिल से बनी मिठाइयां वह पतंगे वितरित की मकर सक्रांति पर दान पुण्य का बड़ा महत्व है और अगर दान लोगों में किया जाए तो उसका पुण्य दुगना होता है इसलिए जिलाध्यक्ष ने जरूरत बच्चों को वस्तुएं भेंट की माया राठौड़ ने बताया बच्चे भगवान का ही स्वरूप होते हैं मकर सक्रांति पर जरूरत बच्चों को दान देना भगवान की पूजा करने के बराबर है और इससे भगवान ज्यादा प्रसन्न होते हैं सर्दी के माहौल को देखते हुए जरूरत बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए जिससे सर्दियों से ऐसे बच्चों का बचाव किया जा सके ! इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रियंका कवर, भगवत कवर, आसींद तहसील अध्यक्ष मनीषा चुंडावत , ममता कंवर उपाध्यक्ष ,नीतू राजावत, दीक्षा चुंडावत, जयपाल सिंह राणावत, युवा विंग बंटी सिंह चुंडावत, वीरेंद्र सिंह राठौड़, सहित ने सहयोग किया! इसी प्रकार केजी मानवाधिकार न्याय सुरक्षा प्रदेश अध्यक्ष मदन सोनी और उनकी धर्मपत्नी चंदा सोनी ने मकर सक्रांति के उपलक्ष में गरीब लोगों को कंबल भेंट किए गए! इस दौरान जिला अध्यक्ष माया राठौड़, जयपाल सिंह राणावत जिला संयोजक भीलवाड़ा !
बंटी सिंह निमझर मीडिया प्रभारी टीम जयपाल सिंह राणावत ,
विजेंद्र सिंह राठौड़, मनीषा चुंडावत, ममता कवर, दीक्षा चुंडावत, नीतू चुंडावत सहित टीम सदस्य मौजूद थे!