☘️ *_सर्दी का मौसम और ठंड जनित 10 बीमारियां जानिए उनके घरेलू उपचार_*
स्वस्थ भारत सबल भारत
*डॉ राव पी सिंह*
जियो जी भर
एक संकल्प
*_# भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित हो_*
*_# जनसंख्या क़ानून लागू हो_*
*_# समानता का अधिकार लागू हो पर्सनल लॉ कानून खत्म हो_*
ठंड का मौसम जहां सेहत और सुंदरता के लिए वरदान माना जाता है, वहीं सावधानी न रखने पर कुछ स्वास्थ्य समस्याएं भी होती हैं। कुछ घरेलू उपायों को आजमाकर इन समस्याओं से आसानी से बचा जा सकता है। जानिए ठंड में होने वाले यह 10 रोग और उनके लिए आसान उपचार –
1. ठंड के मौसम में कब्ज की समस्या होती है। खास तौर से पाचन संबंधी कारणों से यह समस्या और बढ़ जाती है। इससे बचने के लिए इस मौसम में पानी खूब पीना चाहिए। भोजन के पश्चात जीरा पावडर खाने से पाचन क्रिया भी ठीक रहेगी।
2. कई लोगों को ठंडी हवा एवं ठंड के कारण सिरदर्द होता है, जो आसानी से कम नहीं होता। ऐसा होने पर दूध में जायफल घिसकर माथे पर इसका लेप करें। इससे काफी जल्दी सिरदर्द में आराम मिलेगा।
3. सर्दी में त्वचा के साथ-साथ होंठों का फटना आम बात है। फटे होंठों पर कोकम का तेल लगाने से काफी फायदा होता है। इससे होंठों की त्वचा नर्म और मुलायम ही हो जाती है।
4. सर्द मौसम में एड़ियां फटने की समस्या भी बहुत होती है जिसे बिवाइयां फटना कहते हैं। ऐसा होने पर एड़ियों पर प्याज का पेस्ट या फिर ग्रीस लगाने से आराम मिलेगा।
5. सर्दियों में प्रायः छाती में बलगम जमा हो जाता है और ऐसा होने पर काफी परेशानी होती है। इसके लिए अंजीर का सेवन करें। इससे बलगम निकलेगा तथा खांसी में राहत मिलेगी।
6. सर्दी अधिक लग जाने पर बुखार आना भी आम है। इससे बचने के लिए दिन में तीन बार अजवाइन के चूर्ण का प्रयोग करना फायदेमंद होता है। इससे ठंड का बुखार जल्दी उतर जाएगा।
7. खांसी, जुकाम, बुखार साथ में होने पर पुदीने के पत्तों की चाय बनाकर शकर या नमक मिलाकर पीने से लाभ होता है।
8. कफ अधिक जमा हो जाने और दमा की परेशानी बढ़ने पर आजवायन के साथ छोटी पीपर और पोस्तदाना का काढ़ा बनाकर पीने से शीघ्र आराम मिलता है।
9. ठंड के मौसम में अक्सर जोड़ों के दर्द की शिकायत रहती है। इससे निजात पाने के लिए धतूरे के पत्तों पर तेल लगाकर गर्म करें और दर्द वाले स्थान पर बांध दें। इससे दर्द में आराम मिलता हैँ।
10. सर्दियों में सरसों के तेल में 3-4 लहसुन की कली डालकर पका लें और ठंडा होने पर इसमें मालिश करें। इस तेल की मालिश से बदन दर्द में आराम मिलता है और गर्माहट बनी रहती है।
भारत माता की जय 🇮🇳
*सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः*
सेहत भरी बातें – योग व प्राकृतिक चिकित्सा के लिए सीधे हमसे जुड़े, दिये गये लिंक पर क्लिक करें
हम 800से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुपों से जुड़े है। हमारे स्वयं के 200 whatsapp समुह संचालित है इनमे से कुछ आपके लिए कृपया एक ही ग्रूप से जुड़े सब समूहों मे एक जैसी विषय सामग्री प्रेषित की जाती है
*PS.CON200*
https://chat.whatsapp.com/GeFkLIce3lOGKizCvdfBDc
*PS.CON111*
https://chat.whatsapp.com/C6SD1i6Uk4z7kfUfAvUJpZ
*PS.CON112*
https://chat.whatsapp.com/IF0BlLF1oSqIh47tEkPExb
*PS.CON 56*
https://chat.whatsapp.com/GLNetwiqN2Y5Qav2xeEExv
( ͡° ͜ʖ ͡°) जिओ जी भर
🍃 *_डॉ राव पी सिंह_*🍃
भारतीय प्राकृत चिकित्सा सेवा
*नेचुरोपैथ व योग चिकित्सक*
*लाईफ ओके नेचर केयर एवं योग चिकित्सा*
✿◕ ‿ ◕✿
*संपर्क सूत्र 9672499053*