श्री बसन्तीलाल मनोरमा देवी काल्या अ.भा. माहेश्वरी युवा फाउंडेशन की बैठक संपन्न हुई
गुलाबपुरा(सूर्य प्रकाश जोशी)
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के ट्रस्ट “श्री बसन्तीलाल मनोरमा देवी काल्या अ.भा. माहेश्वरी युवा फाउंडेशन” की साधारण सभा की बैठक वर्चुअल-जूम पर संपन्न हुई जिसमें नेपाल, मुंबई, इंदौर, कोलकाता, अजमेर, मकराना, भीलवाड़ा, चेन्नई, चित्तौड़गढ़, जयपुर, हैदराबाद, जालौर वह संपूर्ण भारत के अलग-अलग स्थानों से ट्रस्टीयों ने भाग लिया। ट्रस्ट द्वारा खेल, कला, साहित्य, सांस्कृतिक व अन्य उभरती हुई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन करने व राष्ट्रीय मंच प्रदान करने हेतु किए जा रहे कार्यों की सभी ट्रस्टीयो ने सराहना की। “काल्या फाउंडेशन” द्वारा अब तक लगभग 1,000 से अधिक समाज बंधुओं को सहयोग प्रदान किया जा चुका है। उक्त बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ ही सर्वसम्मति से ट्रस्ट की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार काल्या गुलाबपुरा, मंत्री प्रवीण सोमानी मुंबई, कोषाध्यक्ष मनोज तोषनीवाल गुलाबपुरा, संयुक्त मंत्री रूपेश सोनी हैदराबाद, कार्यालय मंत्री शिव काष्ट गुलाबपुरा का चयन किया गया। ट्रस्ट में कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अशोक ईनानी इंदौर, नारायण मालपानी मुंबई, आशीष जाखोटीया जयपुर, सुरेन्द्र रान्दड मकराना, सुमित काल्या गुलाबपुरा, सुभाष लड्ढा भीलवाड़ा, अमित राठी नेपाल का विधान अनुरूप सर्वानुमति से चयन हुआ।