गंगापुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन गंगापुर भीलवाड़ा (दिनेश लक्षकार) आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका को सौंपा ज्ञापन आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की तहसील अध्यक्ष किरण शर्मा ने बताया कि सहाड़ा तहसील के पांचो सेक्टर सहाड़ा, आमली ,पोटला, कोशीथल व गंगापुर की सैकड़ों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सरकार से अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने ज्ञापन में उनको स्थाई करने, मानदेय बढ़ाने और रिटायरमेंट पर एकमुश्त 5 लाख रुपये देने की मांग की गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग नहीं मांगने पर आंगनवाड़ी केंद्र का बहिष्कार किया जाने की चेतावनी भी दी गई। ज्ञापन देने में मंजू त्रिवेदी, नसीम बानो, रामू शर्मा ,टीना पुरी, दुर्गा राजपूत, माया तिवारी ,चंदा वैष्णव ,कंचन वैष्णव , प्रियंका शर्मा, विजय लक्ष्मी सोनी, उषा दाधीच व माया जाट सहित अनेक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही ।