बालाजी के हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा क्षेत्र के भीलवाड़ा रोड चार मील दौलतपुरा चोराहे के बालाजी महाराज जी के हरि बोल प्रभात फेरी व भंडारा का कार्यक्रम रखा गया है श्री श्री 108 महंत रामदास जी त्यागी जी के सानिध्य में हरि बोल प्रभात फेरीयो को बालाजी की तस्वीर भेंट की कामधेनु सेना जिला अध्यक्ष नारायण लाल कुमावत ने बताया की गांव वालों की ओर से भंडार किया गया और भंडारे में बहार से आये सत्तों का स्वागत सत्कार किया विधायक कैलाश मेघवाल सरपंच ओमप्रकाश वैष्णव समाज सेवी पार्षद राजेश सोलंकी,मिस्श्रीदास,मदन,खटोड़, ऊंकार पटेल, शम्भु कुमावत, दिलखुश वैष्णव, रामस्वरूप कुमावत, आदी गांव वाले मोजुद थे