धन धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का प्रकाश पर्व शुक्रवार को मनाया जाएगा।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा बिजयनगर द्वारा साध सगत के सहयोग से धन धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और भावना से शुक्रवार को बिजयनगर गुरुद्वारा साहिब में मनाया जायेगा। ट्रस्ट के प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा ने बताया कि श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ सुबह 7.15 बजे आरम्भ होगा, उपरान्त कीर्तन दरबार गुरुबाणी शब्द कीर्तन सजाया जायेगा जिसमें भाई साहब अमरजीत सिंह जी बूंदी वाले गुरुवाणी शब्द कीर्तन कथाव्यान कर संगत को निहाल करेंगे, उपरान्त अरदास, हुकमनामा एवं गुरु का अटूट जलपान लंगर बरताया जाएगा। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने समूह साथ साधसंगत के चरणों में विनम्रता सहित विनती है कि समयानुसार दर्शन देकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें।
धन धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का प्रकाश पर्व शुक्रवार को मनाया जाएगा।
Leave a comment
Leave a comment