*तिरंगा मय हुए चारभुजा नाथ*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 27 जनवरी
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर में माघ मास, शुक्ल पक्ष,पंचमी, गुरुवार ,बसंत पंचमी के पावन पर्व पर 74 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की विशेष पोशाक का अति मनमोहक श्रृंगार चारभुजा ने किया
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि चारभुजा बड़ा मंदिर में भगवान श्री तिरंगामय हुए
पुजारी प्रदीप पाराशर ने विशेष श्रंगार कर तिरंगा रूप में चारभुजा की पोशाक पहनाई चारभुजा नाथ की विशेष झांकी सजाई गई जिसमें राष्ट्रीय पर्व पर कई तिरंगे लगाए गए