आंखों की निशुल्क जांच ऑटो रिफ्रैक्टोमीटर कंप्यूटर से होगी गौरव ऑप्टिशियन पर
भीलवाड़ा का प्रथम 3D इमैजिनेशन जापानी कंप्यूटर की सेवाएं शुरू
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 27 जनवरी बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सेवा सदन रोड स्थित गौरव ऑफिशियन्स पर अब आंखों की जांच निशुल्क की जाएगी
प्रबंधक सीपी सोनी ने बताया कि भीलवाड़ा का प्रथम 3D इमैजिनेशन ऑटो रिफ्रैक्टोमीटर जापानी मशीन द्वारा नेत्र रोगियों की निशुल्क जांच की जाएगी जिसका आज विधिवत उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के जिला अध्यक्ष उदयलाल समदानी एवं एवं एचडीएफसी कलस्टर हेड गौरव नागपाल के द्वारा जापानी मशीन पर स्वास्तिक का निशान बनाकर शुभारंभ किया गया इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के प्रदेश मंत्री अनिल सोनी, शरद सोनी चित्रकार,पूर्व नगर अध्यक्ष कैलाश बेनाथिया, प्रोफेसर निर्मल कटारिया ,माहेश्वरी समाज के उपाध्यक्ष महावीर समदानी,नवयुवक मंडल के लखन सोनी वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सोनी, मयंक भदादा, शास्त्री मंडल अध्यक्ष भाजपा पीयूष डाड ,मंत्री राहुल सोनी, पूर्व नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल स्वर्णकार सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
ऑटो रिफ्रैक्टोमीटर जापानी कंप्यूटर द्वारा नेत्र जांच की मशीन द्वारा नियमित सेवाएं दी जाएगी
राजस्थान की पहली 3D इमैजिनेशन मशीन जापानी कंप्यूटर द्वारा ₹200 की जांच निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी