101 कलश एवं जीवन भगवान की शोभायात्रा के साथ निकली रामायण जी की शोभायात्रा
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के दौलतपुरा पंचायत क्षेत्र के गोपालपुरा बास्टा गांव में अखंड रामायण पाठ के उपलक्ष में ग्रामीणों एवं आयोजक समिति द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया जानकारी के अनुसार बास्टा जैसे छोटे से गांव में ग्रामीणों द्वारा धार्मिक भावना को लेकर ग्रामीणों आयोजन समिति द्वारा अखंड रामायण पाठ के धार्मिक कार्यक्रम में गाजे बाजे के साथ रामायण जी की पवित्र पुस्तक को सर पर रख कर एवं 101 कलश एवं भगवान शंकर एवं हनुमान जी की जीवंत शोभायात्रा के साथ सैकड़ों ग्रामीण पुरुष महिला एवं बच्चों द्वारा बास्टा गांव के बाहर नाड़ी से शोभा यात्रा का आयोजन किया जो कि गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए आयोजन स्थान तक भगवान के जयकारों के साथ मंगल गीत गाते हुए नाचते गाते पुष्प वर्षा के मध्य पहुंचे एवं आज से अखंड रामायण का संगीतमय पाठ का आयोजन धार्मिक भावना परंपरा एवं रिती रिवाज के अनुसार आयोजित किया जाएगा इस मौके पर सोजी राम मीणा पोखर कुमावत रामरतन सौदा कैलाश डोराया किशन डोराया महावीर मीणा आसाराम मीणा आदि ग्रामीण भक्तजन कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करेंगे।