प्रधान राठौड़ ने ग्रामीणों की सुनी जन समस्याएं!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत तस्वारिया के ग्राम मादेडा मे आमजन की समस्याएं सुनकर ग्राम विकास अधिकारी को शीघ्र समाधान करने के लिए निर्देश दिए।
प्रधान राठौड़ के प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के दौरान सरपंच प्रतिनिधि नाथू लाल भील एवं ग्राम वासियों द्वारा ग्राम में सड़क निर्माण एवं प्राथमिक विद्यालय में क्षतिग्रस्त कमरों की मरम्मत एवं विद्यालय परिसर के चारदीवारी के निर्माण करवाने की मांग करते हुए आमजन की समस्याओं से अवगत कराया । प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने ग्राम वासियों को उपरोक्त बताए गए जनहित के कार्यों को शीघ्र ही पूरा करवाने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान पूर्व प्रधान माधव लाल तेडवा, ग्राम विकास अधिकारी गौतम कुमार ,देवकरण गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर ,सत्यनारायण प्रजापति, सत्य नारायण सुथार ,रामचंद्र गुर्जर ,शिवराज गुर्जर, घनश्याम वैष्णव, मुकेश गुर्जर, राधा किशन गुर्जर, छोटू गुर्जर आदि ग्रामवासी मौजूद थे।