कांग्रेस सरकार द्वारा घोर निराशाजनक बजट पेश किया – लादू लाल तेली
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 10 फरवरी राजस्थान के वित्त मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेश बजट राजस्थान के इतिहास में पहली बार बिना देखे समझे अधिकारियों द्वारा बनाए गए बजट को पढ़ा जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसे बजट से राजस्थान के सभी वर्ग जातीय व्यापारी उद्योगपति समाज का भला नहीं हो सकता
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा की बजट को लेकर आम जनता उद्योगपतियों व्यापारियों को उनके हित में बड़ी घोषणाओं होने की उम्मीद थी लेकिन घोर निराशा हुई साथ ही भीलवाड़ा शहर की बहुत बड़ी मांग लाखों व्यक्तियों की जरूरत रेलवे औवर ब्रिज की मांग पूरी नहीं हुई आमजन को गहरा धक्का लगा एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी होते हुए भी भीलवाड़ा जिले के लिए कोई भी बड़ी घोषणा नहीं हुई
भाजपा जिला अध्यक्ष तेली ने आरोप लगाया कि 4 साल पूर्व चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किए थे वह अब तक पूरे नहीं हुए विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए अब आम जनता को नए सपने दिखाते हुए फिर नए वादे किए हैं जो कभी पूरे नहीं हो सकते चुनावी बजट थोथी घोषणाओं का पुलिंदा पेश किया आम जनता के साथ फिर बहुत बड़ा धोखा देने की साजिश की