गंगापुर में पूज्य संत योगी प्रकाश नाथ ने किया गौशाला का निरीक्षण
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
नगर पालिका द्वारा संचालित श्री कृष्ण गौशाला पीठाधीश्वर मठ श्री पशुपतिनाथ धोलागढ़ धाम के परम ओजस्वी संत योगी प्रकाश नाथ द्वारा गौशाला का निरीक्षण किया गया बजरंग दल जिला संयोजक शोभा लाल जीनगर ने बताया कि रुद्र वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य संत योगी प्रकाशनाथ द्वारा गौशाला का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।गौशाला में गौमाता की अच्छी व्यवस्था देखकर सराहना की और गौमाता के लिए उन्नत किस्म की घास वही गौशाला परिसर में उगाने के बारे में नगर पालिका चेयरमैन दिनेश तेली व उपस्थित गौ भक्तों से विस्तरित चर्चा की । साथ ही गंगापुर सहित क्षेत्र के सभी गौभक्तों को 12 फरवरी से 23 फरवरी 2023 तक राजाजी का करेड़ा, विजवाड का बाड़िया, बड़डू रोड़ पर आयोजित होने वाले अतिरुद्र महायज्ञ एवं श्री शतचंडी महायज्ञ के लिये आमंत्रित किया। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत धर्मेंद्र गहलोत, पार्षद नीतू मोनू तिवारी,रायपुर सरपंच रामेश्वर लाल छीपा ,बजरंग दल के प्रहलाद सिंह कोशीथल , जिला उपाध्यक्ष विद्या प्रसाद जोशी, महावीर जीव दया संस्थान के सचिव दिनेश लक्षकार , चिताम्बा के गौभक्त चन्द्रपाल सिंह ,गोपाल लाल तेली, पूर्व पार्षद कालू पूरी गोस्वामी व संजय आचार्य सहित अनेक गौभक्त उपस्थित रहे।