पांच माह बाद हुई बैठक, विकास कार्य की बहस को लेकर गूंजी पंचायत की दिवारे।
राजेश शर्मा धनोप।
फुलिया कला उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनोप में 5 माह बाद सरपंच की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया। जिसमें गांव के विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई। राज्य सरकार के आदेशानुसार हर माह की 5 व 20 तारीख को बैठक होना अनिवार्य है पर ग्राम पंचायत धनोप में राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना कर जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। इससे पूर्व सितंबर 2022 में बैठक का आयोजन किया गया था उसके बाद शुक्रवार 10 फरवरी 2023 को किया गया। इसमें ग्राम पंचायत धनोप की लापरवाही साफ झलक रही है इसलिए ग्राम पंचायत अभी भी विकास कार्यों में पिछड़ा है। बेठक में मौजूद उप सरपंच व वार्ड पंचों द्वारा सरपंच से विकास कार्यों के बारे में जानकारी लेने पर हुई बहस। सरपंच ने कहा कि आप प्रस्ताव दो तो इस पर वार्ड पंचों ने कहा कि हम तीन साल से प्रस्ताव देते आ रहे हैं फिर भी कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है इसलिए हर बार प्रस्ताव नहीं दिया जाएगा, इसका जवाब देते हुए सरपंच ने कहा कि प्रस्ताव नहीं दोगे तो हाथ पर हाथ धरे ऐसे ही बैठे रहो कोई कार्य नहीं होगा, पंचायत के पास बजट होगा तो कार्य होगा। उपसरपंच सत्येन्द्र सिंह राणावत ने सरपंच से मनरेगा में आज तक हुए कार्यों का रिकॉर्ड मांगा तो सरपंच ने कहा कि मनरेगा से हमारा कोई लेना देना नहीं है हमारी तरफ से तो मनरेगा का अध्यक्ष संजय दरोगा को बना रखा है जो वार्ड नंबर 9 के वार्ड पंच है। अध्यक्ष संजय दरोगा ने कहा कि हम रिकॉर्ड देने को तैयार है पर एलडीसी किशन कीर ग्राम सभा में मौजूद नहीं है तथा वह इधर-उधर फिर कर वापस चले जाते हैं और डायरेक्ट जेटीओ से एमबी भरवा देते हैं ओर तो ओर ग्रामीण जॉब कार्ड बनाने की कहता है तो उसे कहते कि 500 रुपए लगेंगे फिर जॉब कार्ड बनेगा। “उपसरपंच राणावत ने अपने आप पर उदाहरण देते हुए सरपंच को कहा कि मेरे घर में अगर मैं ट्यूबलाइट और ऐसी लगवा लूंगा तो उसका बिल मुझे ही भरना पड़ेगा” उसी तरह आप प्रस्ताव लेते हो तो उसका कार्य भी आपको ही करवाना चाहिए। वार्ड नंबर 8 माली खेड़ा महिला वार्ड पंच लाली बैरवा ने अपने वार्ड में सीसी रोड और पानी निकासी हेतु नाली निर्माण के लिए कई बार शिकायत तथा प्रस्ताव दिए परंतु पंचायत द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया। अनुसूचित जाति की महिला वार्ड पंच कि कोई सुनवाई नहीं की जा रही ऐसा वार्ड नंबर 8 की महिला वार्ड पंच लाली बैरवा ने प्रार्थना पत्र के जरिए ग्राम सभा में कहां। यह कार्य नहीं हुआ तो मुझ प्रार्थी को जिलाधीश महोदय भीलवाड़ा के समक्ष पेश होने को बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी भागचंद मीणा, सरपंच रिंकू वैष्णव, उपसरपंच शतेंद्र सिंह राणावत, वार्ड पंच भेरू लाल बैरवा, रामप्रसाद तेली, लाली बैरवा, संजय दरोगा, कालू गुर्जर, पटवारी मोना सोनी, ग्राम सेवक अनु वैष्णव ओनाड़ माली आदि मौजूद रहे।