विद्युत कैंप का होगा आयोजन, जिसमें में पूर्व में कांटे गए कनेक्शनों को वापस जोड़ा जाएगा।
राजेश शर्मा धनोप।
ऊर्जा विभाग द्वारा एमनेस्टी योजना के अंतर्गत सोमवार को फुलिया कला सहायक अभियंता कार्यालय में विद्युत कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें पूर्व में काटे गए कनेक्शनों को वापस जोड़ा जाएगा।उपखण्ड कार्यालय सहायक अभियंता फुलियाकलां पवस अविविनिलि फुलियाकलां के अधिनस्थ क्षेत्र के सभी विद्युत उपभोक्ताओं (कटे हुऐ कनेक्शनों वाले) के सभी श्रेणीयों के 31 दिसम्बर 2022 तक कटे हुऐ कनेक्शनों की बकाया राशि जमा करवाकर TCOS-2021 के प्रावधानुसार पुनः जोडा जा सकेगा। सहायक अभियंता पुनीत कुमार शर्मा ने बताया कि 13 फरवरी सोमवार को कार्यालय सहायक अभियंता फुलियाकलां में कार्यालय समय में कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमे उपभोक्ता द्वारा सम्पूर्ण बकाया राशि एक मुश्त जमा करवाये जाने पर TCOS-2021 के प्रावधानुसार पुनः कनेक्शन जुडवा सकते है। सभी कटे हुए कनेक्शन वाले उक्त योजना का लाभ उठावे ।