बजरी माफिया के हौसले है बुलंद, नहीं है उनको प्रशासन का कोई डर।
राजेश शर्मा धनोप।
मानसी नदी में रात को बजरी के डंपर चलते हैं। बजरी माफियाओं को प्रशासन का बिल्कुल भी डर नहीं है। रलायता वासियों ने बताया कि बजरी माफिया बजरी के डंपर को नदी से भरकर एक दिन पास में ही मेड़बंदी के वहां स्टॉक कर लेते हैं तथा दूसरे दिन स्टॉक की हुई बजरी को अन्यत्र जगह पहुंचा देते हैं। बजरी माफिया के हौसले बुलंद है, उनको किसी का भी डर नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि वाहन चालक, वाहन मालिक द्वारा अवैध खनन व अवैध परिवहन रविवार तक नहीं रोका गया तो सोमवार को उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा जाएगा।