*लम्बित मांगो को लेकर अजमेर संभाग के हजारो प्रबोधक जयपुर मे करेगे धरना प्रदर्शन* (बनेडा ) परमेश्वर दमामी./मोनू सुरेश छीपा
अपनी लम्बित मांगों को लेकर प्रदेशभर के प्रबोधक अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के बैनर तले 20 फरवरी को राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय धरना देंगे.
संघ के संभाग अध्यक्ष लादु लाल तेली ने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन के तहत लोकतांत्रिक तरीके से होने वाले इस धरने में राजस्थान के सभी जिलों से हजारों की संख्या में एकत्रित होकर प्रबोधक अपनी जायज मांगों के लिए धरना देंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया जाएगा. तेली ने बताया कि इससे पहले भी अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ लोकतांत्रिक तरीके से अपनी लंबित एवं जायज मांगों को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षण करता रहा है. इसके बावजूद सरकार ने प्रबोधकों की मांगों को आज तक नहीं माना है जिले के व संभाग के सभी प्रबोधको से अपिल कि जाती है कि वो अधिकाधिक इस धरने प्रदर्शन मे शामिल हो ,किसी कारणवश धरने का हिस्सा नही बन पा रहे हो तो सामुहिक अवकाश पर रहकर अपनी सहभागिता निभाये।