केशव स्कूल के 5 स्काउट गाइड होंगे राज्यपाल से सम्मानित‐——-
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरा के निदेशक रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में राज्यपाल अवार्ड समारोह जगतपुरा जयपुर में आयोजित होने जा रहा है। स्काउट प्रभारी नवनीत सिंह राणावत ने बताया कि इस सत्र में राज्यपाल अवार्ड रैली में भीलवाड़ा जिले से केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरा से 20 फरवरी से 23 फरवरी तक राज्य प्रशिक्षण केंद्र जगतपुरा जयपुर में राज्यपाल अवार्ड समारोह आयोजित होने जा रहा है जिसमें स्थानीय विद्यालय से सिंटू कहार, धनराज नायक, अर्जुन नायक, पिंकी कहार, कोमल कहार, राज्यपाल से जयपुर में सम्मानित होगी । शाहपुरा के लिए हर्ष की बात है कि पूरे भीलवाड़ा जिले से केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्काउट गाइड को राज्यपाल अवार्ड के लिए 5 स्काउट गाइड का चयन हुआ ।यह स्काउट गाइड नवनीत सिंह राणावत व् स्थानीय संघ सचिव उर्मिला पाराशर के नेतृत्व में जगतपुरा जयपुर में भाग लेंगे। इससे पूर्व भी भीलवाड़ा जिले से स्थानीय विद्यालय के छात्र छात्रा राज्यपाल अवार्ड मैं राज्यपाल महोदय से सम्मानित हो चुके हैं।