ग्राम पंचायत जालखेडा में भगवान श्री देवनारायण मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व पंचायत भवन का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत जालखेडा में भगवान श्री देवनारायण मंदिर मे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व नवगठित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न!
पंचायत समिति हुरड़ा क्षेत्र की नवगठित ग्राम पंचायत जाल खेड़ा मे भगवान श्री देवनारायण मंदिर व शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा एवं नवीन पंचायत भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में महत1008 सुरेशदास जी महाराज, महंत 108 निर्मल जी महाराज लुलास, श्री 108 मोहन शरण जी महाराज भीलवाड़ा, मालासेरी पुजारी हेमराज जी पोसवाल,मसूदा विधायक राकेश पारीक, पूर्व विधायक आसींद हगामी लाल मेवाड़ा, पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति, उप प्रधान शांति देवी प्रजापत, सरपंच सजनी देवी, गोटा पुजारी कूपा राम जी, देवमाली पुजारी रामकरण जी, खेडाचौसला पुजारी श्री किशन जी, सरपंच राजमल गुर्जर ,समाजसेवी हरि किशन गुर्जर, महावीर गुर्जर के कर कमलों से फीता काटकर लोकार्पण किया गया ।
सभी जनप्रतिनिधियों ने भगवान श्री देवनारायण के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। ग्राम वासियों द्वारा भगवान श्री देवनारायण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत ग्राम के मुख्य मार्गो से कलश यात्रा निकाली। सात दिवसीय विधि विधान एवं मंत्रोच्चार सहित हवन यज्ञ करवाया गया। ग्राम वासियों द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों की अगुवाई कर माला एवं साफा बंधवा कर स्वागत अभिनंदन किया। जनप्रतिनिधियों ने अपने उद्बोधन में नवगठित ग्राम पंचायत बनाने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पंचायत राज मंत्री सचिन पायलट का आत्मीय आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान पूर्व प्रधान समतादेवी बैरवा ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष केदार बेरवा ,जीएसएस अध्यक्ष दलीचंद गुर्जर,कंवलियास सरपंच रामप्रसाद कुमावत, उखलिया सरपंच प्रतिनिधि नेमीचंद बलाई ,बडला सरपंच सत्यनारायण जी मेघवंशी, जगरूप गुर्जर पूर्व सरपंच, कार्यक्रम अधिकारी दशरथ विक्रम शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी मूलचंद, सहायक सचिव बनाराम, चकोर सिह ,कुनणा प्रजापत, बनालाल शर्मा ,हरजी , रामस्वरूप कोली, श्रवण लाल ,सांवर, रवि व्यास , नारायण, सावर शर्मा , नारायण , रामेश्वर प्रसाद ज्ञ,विकास जाट,कालुराम, गोविंद,आदि मोजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जीवराज गुर्जर द्वारा किया गया