गंगापुर के उल्लाई में आरोग्य समिति के गठन के लिए बैठक आयोजित
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) उल्लाई आरोग्य समिति एएचडब्ल्यू सी में जन सहभागिता सभा की बैठक तथा आरोग्य समिति के गठन हेतु मीटिंग का आयोजन सरपंच प्रेमलता कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में उल्लाई आयुर्वेदिक हॉस्पिटल को हेल्थ एवं वेलफेयर सेंटर बनाए जाने के कारण विभाग द्वारा सारी सुविधाएं एक छत के नीचे जिसमें लैब जांच ,शुगर बीपी हीमोग्लोबिन, डेंगू ,मलेरिया , आदि की सभी जांच निशुल्क साथ ही योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिदिन योगाभ्यास कराया जाना । ग्रामीण क्षेत्र में औषधीय पादप एवं उनकी खेती के बारे में जानकारी के लिए हर्बल गार्डन की स्थापना । इन सभी सुविधाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए एसडब्ल्यूएसी उल्लाई पर मीटिंग का आयोजन कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
चिकित्सा प्रभारी सी एच ओ डॉक्टर सतीश शर्मा ने बताया कि भविष्य में उल्लाई वैलनेस सेंटर को श्रेष्ठ सेंटर में उल्लेखित करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर एनम सुमन कुमारी ,आयुर्वेद नर्स ललिता कुमावत, आशा सुमित्रा कंवर व सज्जन कंवर के साथ भामाशाह डालचंद कुमावत प्रधानाचार्य प्रतिनिधि कैलाश लोहार आदि उपस्थित रहे।