तस्वारीया स्वामी विवेकानंद मॉडल विधालय में वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) तस्वारीया स्वामी विवेकानंद मॉडल विधालय में वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित! कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा व पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मां वीणा वादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ हुआ।
संस्था प्रधान मनीष गर्ग ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाह का स्वागत अभिनंदन कर विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की वार्षिक शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों के बारे में जानकारी देकर प्रधान राठौड़ द्वारा विद्यालय विकास कार्यों की विकृत वित्तीय स्वीकृति जारी करने के लिए धन्यवाद आभार प्रकट किया। पूर्व विधायक मेवाड़ा ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने की बात कही प्रधान राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए प्रेरक प्रसंग सुनाया एवं स्वामी जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की सीख दी।
जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्यालय की गतिविधियों मैं भाग लेने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पारितोषिक प्रदान किए।
समाजसेवी केवी नारायण, पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी ,मंडल अध्यक्ष गजराज गुर्जर ,भवर नाथ योगी अधिवक्ता ललित धनोपिया, सत्य नारायण सुथार मिट्ठू लाल खाती,
उप-प्रधानाचार्य-सुरेश कुमार कुमावत, अशोक चौधरी,मनीष टेलर,रामचंद्र बलाई,रविंद्र मीना, गोपाल लाल तेली,कविता वैष्णव सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।मंचसंचालन राजेंद्र चौधरी ने किया।