मंगलवार को सुबह डेढ़ घंटा बिजली बाधित रहेगी।
मंगलवार 28 फरवरी को 132 केवी ग्रिड शाहपुरा पर आवश्यक रख-रखाव के कारण 33/11 केवी विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। सहायक अभियंता पुनीत कुमार शर्मा ने बताया कि जीएसएस फुलिया कलां, अरवड, पनोतिया, कोठिया, सांगरिया, खेढा हेतम ग्रिड से चलने वाले सभी फीडर एवं संबंधित क्षेत्र की सप्लाई प्रातः 8.30 बजे से 10 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।