विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में पहुंचे विधायक सांखला व जिला कलेक्टर मोदी।
=========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा ग्राम पंचायत में लगने वाले शिविर का पंचायत समिति हुरडा कार्यालय परिसर में आयोजन हुआ । विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का क्षेत्रीय विधायक जब्बर सिंह सांखला पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी निशा सहारण, तहसीलदार रणवीर सिंह ,विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति ने स्वागत अभिनंदन किया। शिविर में जिला कलेक्टर आशीष मोदी व दिल्ली से आये आब्जर्वर वरिष्ठ आईएएस राजेन्द्र रत्नू ने पहुंचकर निरिक्षण किया।
विधायक सांखला ने शिविर में उपस्थित सभी कर्मचारियों को आमजन द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान शीघ्र ही करें एवं उन्हें योजनाओं की जानकारी एवं लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में एक ही बारे में बता कर आश्वस्त करें। आब्जव्रर राजेंद्र रत्नु वरिष्ठ आई ए एस दिल्ली ,जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कार्यक्रम का निरीक्षण कर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक आम जन को व्यवहारिक भाव से जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया।
प्रधान राठौड ने सभी प्रसाशनिक अधिकारियो व जनप्रधिनिधीयो का मेवाड़ी पगड़ी एवं माला पहनकर व पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत अभिनंदन किया।
विभिन्न विभागाध्यक्षो द्वारा केंद्र सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्र परिवारों के फॉर्म भराये गए।
कार्यक्रम में उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किये। सहायक प्रोगामर सुमित दाधिच ने दैनिक प्रगति रिपोट के बारे मे बताया। इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर ब्रह्मलाल चौधरी ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन लाल खटनवालिया ,
CMHO भीलवाडा मुस्ताक खान ,गुलाबपुरा डिप्टी लोकेश मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर ,पूर्व सरपंच कैलाश चौधरी हुरडा, हनुवंत सिंह राठौड़ लांबा ,गढ़वालों का खेड़ा हेमराज चौधरी, फलामादा सरपंच महिपाल सिंह चुंडावत, बराटिया पप्पू लाल ढोली, पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी ,मिश्रीलाल बलाई, पार्षद रोहित चौधरी, महेंद्र सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन सुखवाल, युवा नेता चंद्रशेखर मेवाड़ा, भोमराज जाट सहित सभी विभागों के विभागीय अध्यक्ष एवं लाभार्थी ग्रामीण जन मौजूद थे।