वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजकीय प्राथमिक विद्यालय जूनी खेड़ा में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, अध्यक्षता पंचायत समिति हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने की व विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि ऊखलिया नेमीचंद, पूर्व बीआरसीएफ वीरेंद्र सिंह गहलोत,प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग द्वारा मां वीणा वादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। प्रधानाध्यापक अजीम बेग एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों एवं भामाशाह का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
संस्था प्रधान अजीम बैग ने सभी अतिथियों का स्वागत उद्बोधन कर विद्यालय की शैक्षिक ,सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षा जगत में विद्यालय का, गांव का नाम रोशन करते हुए उत्तरोत्तर प्रगति करें । हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने शिक्षाप्रद कहानी के माध्यम से बच्चों में शिक्षा की अलख जगाई व उत्साह वर्धन किया । पूर्व बीआरसीएफ वीरेंद्र सिंह गहलोत ने पढ़ाई के महत्व के बारे में जानकारी दीl पूर्व केंद्राध्यक्ष एवं संकुल प्रभारी सत्येंद्र गर्ग ने बताया कि बच्चे अच्छी पढ़ाई करें और नाम रोशन करें l विद्यालय परिवार ने छात्र-छात्राओं,भामाशाहो को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान व्याख्याता मोहनलाल,अध्यापक सत्यनारायण शर्मा, अमर चंद चौधरी, नरेश नेमीचंद, सुग्रीव, गायत्री, शिप्रा, मदनलाल, राजेश्वर, ब्रह्मा राम, रतन सिंह, उदय लाल, राजकुमार, श्री राम, विनोद कुमार, आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं सहित ललिता देवी, मनभर देवी एवं बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, अभिभावक, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। मंच संचालन अध्यापक नागेश्वर दाधीच ने किया व प्रधानाध्यापक अजीम बेग ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया l