*जिले के आदर्श गांव गोविंदपुरा में भामाशाह सम्मान समारोह व वार्षिक उत्सव आयोजित*
बनेडा :- (परमेश्वर दमामी) कंवलियास ग्राम पंचायत के आदर्श ग्राम गोविंदपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आज वार्षिक उत्सव समारोह एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र की पी ई ओ अनीता सोकिया एवं सरपंच सीमा देवी कुमावत ने सरस्वती माता की पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम में कार्यक्रम में क्षेत्र के सीबीईओ रविंद्र जांगिड़ क्षेत्र प्रधानाचार्य अनीता सोकिया ग्राम सरपंच सीमा देवी कुमावत ,सरपंच प्रतिनिधि ,राम प्रसाद कुमावत समिति सदस्य रामेश्वर लाल जाट , एसएमसी अध्यक्ष गजमल कुमावत समाजसेवी अमित गुप्ता ,यश कंप्यूटर के गौतम सुराणा विद्यालय के संस्था प्रधान पंकज कुमार गौतम विद्यालय के शिक्षक सुमन ,विद्या देवी ,ममता कुमावत ,आशा जाट ,मंजू कुमावत, समाजसेवी शिवराज लामरोड़, हरी लाल जाट ,नारायण लाल कुमावत महावीर तेली ,गुनबाला लोढ़ा,किशन खटीक आदि मौजूद थे इस दौरान बालिका द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए गए विद्यालय प्रधानाध्यापक पंकज गौतम द्वारा सभी अतिथियों का तिलक और सिरोपाव बंधवाकर स्वागत किया गया वही विद्यालय में ग्रामवासियों द्वारा विद्यालय के संस्था प्रधान पंकज गौतम का उनके विद्यालय के प्रति समर्पण और उपलब्धियों के तहत ग्रामवासियों द्वारा सम्मान पत्र और सिरोपाव बंधवाकर स्वागत किया इस दौरान विद्यालय में पूर्व में अध्ययनरत छात्रों छात्राओं का और विद्यालय में सहयोग देने वाले भामाशाह का विद्यालय की ओर से स्वागत और अभिनंदन किया गया इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि राम प्रसाद कुमावत ने विद्यालय में हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बद्रीनाथ रावल ने किया