क्रिकेट प्रतियोगिता
*कायमखानी प्रीमियर लीग 28 से शाहपुरा में*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा- कायमखानी यूथ क्लब शाहपुरा की ओर से 28 फरवरी से 9 मार्च तक प्रतियोगिता आयोजित होगी।
पार्षद हामिद खां कायमखानी ने बताया कि कायमखानी यूथ क्लब शाहपुरा कि तत्वाधान में कायमखानी प्रीमियम लीग का उद्घाटन 28 फरवरी को राज्यमंत्री धीरज गुर्जर, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ मुस्ताक खान, मेवाड़ कायमखानी समाज अध्यक्ष डीडी खान, शाहपुरा कायमखानी समाज अध्यक्ष मुमताज खान की अगुवाई में होगा।
इस समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, सरपंच सलीम खान, पीसीसी सदस्य नीरज गुर्जर, पूर्व प्रधान गजराज सिंह, पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर, डीटीओ सुरेंद्र सिंह, डीएमएफटी सदस्य राजकुमार बैरवा आदि उपस्थित होंगे।
पार्षद मोहम्मद इसाक खान कायमखानी ने बताया कि यह प्रतियोगिता केकड़ी मार्ग पर चम्बल प्रोजेक्ट ऑफिस के पास मैदान पर आयोजित होगी।