राम मेडिया से निकला ग्यारस के थाल की शोभायात्रा
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
ब्यूरो चीफ
*राष्ट्रीय हिंदी दैनिक खबर का असर*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के रामनिवास धाम में अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय का परंपरागत अनुसार 25 दिवसीय महाकुंभ के अंतर्गत फूलडोल महोत्सव की शुरुआत राम मेडिया से थाल की शोभायात्रा निकालकर हुई जानकारी के अनुसार संत निर्मल राम जी महाराज ने बताया कि नया बाजार स्थित राम मेडिया से परंपरागत अनुसार गाजे-बाजे के साथ रामचरण जी महाराज की वाणी को धार्मिक पुस्तक में शब्द बंद किया गया उसी धार्मिक पुस्तक को मखमल के कपड़े में लपेटकर चवर और छड़ी के साथ सैकड़ों भक्तों द्वारा माथा टेक कर प्रणाम कर सिर पर रखकर नंगे पांव नया बाजार से सदर बाजार त्रिमूर्ति चौराहा होकर अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के रामनिवास धाम पहुंची कस्बे वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर थाल वाणीजी की शोभायात्रा का स्वागत किया गया सूरजपोल से रामनिवास धाम की बारादरी में पहुंचा जहां अचार्य राम दयाल जी महाराज द्वारा वाणीजी की पवित्र पुस्तक को बारादरी में संतों के और सैकड़ों रामस्नेही भक्त और श्रद्धालु के समक्ष बारादरी में रखा एवं आचार्य की महाआरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया इस मौके पर शेख भंडारी शंभू राम लुलासपिठेश्वर संत निर्मल राम संतराम विश्वास सहज राम जगवल्लभ राम हरिराम अंकुश राम बोलता राम सहित रामनिवास धाम के संत मौजूद रहे।